अमौर/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। अमौर थाना द्वारा छापामारी के दौरान मध निषेध बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत चार फिरारी वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने विशेष रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अमौर थाना कांड संख्या 131/22 के अभियुक्त महंगु मंडल पिता सिंघेश्वर मंडल एवं फकीरा मंडल दोनों ग्राम फकीर टोली वार्ड नंबर 7
थाना अमौर जिला पूर्णिया एवं काण्ड संख्या 234/21 मध निषेध के फिरारी वारंटी अभियुक्त कृष्णा प्रसाद हरिजन एवं बिपिन कुमार को रात्रि गस्ती के दौरान गिरफ्तार किया गया। वहीं चारों फिरारी वारंटी अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।