अमौर सिटी हलचल न्यूज़
अमौर पूर्पिया स सु आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के तहत वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी शुधानसु मधुकर एवं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से आदर्श मध्य विद्यालय के 99 स्टेट हाईवे सड़क में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें कई गाड़ियों को खासकर दो चक्का वाहन एवं टेंपो सहित अन्य गाड़ियों का भी डिक्की खोल खोल कर चेकिंग किया गया ।
चेकिंग के दौरान सभी को निर्देश दिया कि हेलमेट पहनकर सभी को चलना जरूरी है नहीं चलने वाले के ऊपर फाइन के तहत जुर्माना वसूल किया जाएगा। वाहन चेकिंग दौरान खास कर बीना हेलमेट पहने वाले चालकों में काफी हड़कंप का माहौल बना हुआ था। फोटो अमौर आर्दश मध्य विद्यालय के पास वाहन चेकिंग करते अंचलाधिकारी सुधांशु मधुकर एवं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार