मुरलीगंज संवाददाता
रविवार को प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत 18 परीक्षा केंद्रों पर महापरीक्षा का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित इस महापरीक्षा में 1292 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई हैं, जो बचपन में किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर सकी थीं। केआरपी संजू कुमारी ने कहा कि सरकार के इस योजना के तहत किए जा रहे इस प्रयास से महिलाओं को साक्षर किया जा रहा है।
कुल 1500 महिलाओ में 1292 परीक्षा में उपस्थित हुई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत महादलित, अल्पसंख्यक वैसी महिलाएं जो किसी कारणवश बचपन में नहीं पढ़ पाई उन्हें खोज कर साक्षर करने के लिए प्रेरित किया जाता है । छह माह में लिखना पढ़ना सीखा दिया जाता हैं। उसके बाद महापरीक्षा में उनको शामिल करवाया जाता है।
परीक्षा में भाषा, गणित और क्रियात्मकता संबंधी प्रश्न होते हैं। इसमें अक्षर भरने, चित्र देख कर मिलान करने और शब्द से वाक्य बनाने के साथ अंकों को जोड़ने व अंकों की पहचान करने संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं।