मुरलीगंज संवाददाता
लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही बिहार समेत देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होते ही मुरलीगंज में प्रशासन अलर्ट हो गया है। मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगे प्रत्याशियों, राजनीतिक पार्टियों और सरकारी योजना के विज्ञापन, होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों को शनिवार शाम से हीं हटाना शुरू हो गया।
सीओ किसलय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी पोस्टर हटाने के काम पर लग गए। मालूम हो कि मधेपुरा में 7 मई को मतदान होगा। इसके साथ ही 4 जून को सभी लोकसभा सीटों के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर प्रशासन अब अलर्ट हो गई है। प्रशासनिक स्तर से चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार की दोपहर लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अधिकारी आदर्श आचार संहिता को लेकर सतर्क हो गए हैं।