मच्छट्ठा ठाकुरबारी धाम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय सत्संग सम्मेलन सम्पन्न

 



अमौर/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया।।प्रखंड क्षेत्र के मच्छट्ठा पंचायत अन्तर्गत मच्छट्ठा ठाकुरबारी धाम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय सत्संग सम्मेलन शांति पूर्ण ढंग से ठाकुरबाड़ी धाम  के संतो एवं समस्त मच्छट्ठा ग्राम वासियों के सफल सहयोग और संचालन में रविवार को समापन किया गया। अंतिम दिन बाबा अमरजीत जी महाराज ने बताया कि सत्संग से मानव का कल्याण होता है। सत्संग से लोगों का बुद्धि , विवेक, ज्ञान कि प्राप्ति होती है। जिससे लोगो का मन मत्सिक्स  का माहौल पट खुल जाता है


और लोग अच्छे मार्ग पर चलने काम और सतगति पान की ओर चलने लगता है।बीना गुरु का ज्ञान कि प्राप्ति नहीं होती है। जिसने गुरु आज्ञा का पालन कर सत्य मार्ग पर चलने काम किया है भगवान कि कृपा सदैव उन बंदे पर बनाए रखते हैं। जिससे प्रभु को पाने कि ललक बढ जाती है वहीं मानव सतगति को प्राप्ति होती है। साथ ही बाबा प्रवचनों के दौरान राम कथा, भोले शंकर से लेकर कृष्ण भगवान  तक कि लीला वर्णन करते हुए पूरे क्षेत्र को भक्ति मय का माहौल बना दिया अंत में भेजन एवं आरती कर समापन किया गया। सत्संग को सफल बनाने में व्यवस्थापक कृत्यानंद विश्वास अध्यक्ष, मुकुंद मोहन यादव पंचायत समिति सदस्य, नारायणन पंडित, दिलखुश राय, संत मत समाज एवं  समस्त ग्राम वासियों अथक प्रयास रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post