कार्यक्रम में पूर्णियाँ प्रेस क्लब के पत्रकार हुए सम्मानित

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मध्य विद्यालय मझेली हाट, पूर्णिया पूर्व में बुधवार को प्रधानाध्यापक कुमार श्यामानंद का विदाई सह सम्मान समारोह विद्यालय परिवार के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मच के संचालन प्रसिद्ध रगकर्मी मिथलेश राय के द्वारा किया गया। मूख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका एवं पूर्णिया पूर्व के प्रमुख जियाउल हक मुखिया आजरा शिक्षक नेता सतेन्द्र सूमन, सीमांचल उदय समाचार पत्र के प्रधान संपादक सह पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, सुनील सूमन के उपस्थिति में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा संबोधन के वाद विधायक श्री खेमका द्वारा सेवा निवृत प्रधानाध्यापक कुमार श्यामानंद की  विदाई एवं विद्यायल को विकास के हर संभव सुविधा प्रदान हेतु आश्वासन के साथ नवयुक्त मुकेश नंदन मधुकर को पद स्थापन का सबोधन के साथ विद्यालय परिवार के द्वारा सेवा निवृत प्रधानाध्यापक कुमार श्यामानंद को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छा, गीता देकर सह सम्मान मंच पर उपस्थित होकर मंचासीन सभी महानुभाव के द्वारा विदाई दी गई।
इस अवसर पर सीमांचल उदय समाचार पत्र के प्रधान संपादक सह पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह , शशिकांत, केके पप्पू, प्रवीण कुमार, राजकुमार चौधरी, सोनू कुमार, दीपेश कुमार दीपू, मुन्न कुमार, प्रभाष कुमार, परमानद प्रसुन, मृणाल सिंह आदि पत्रकारों को विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post