कॉमरेड राजेंद्र मंडल का निधन दर्शन करने वालो का लगा तांता

कुर्सेला/सिटीहलचल न्यूज़
कटिहार। कुरसेला प्रखंड के पूर्वी मुरादपुर पंचायत अंतर्गत मजदिया गांव के लेखक, रचनाकार, समाजसेवी एवं वरिष्ठ कॉमरेड राजेंद्र मंडल का लंबी बीमारी के कारण बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से कुर्सेला परिक्षेत्र के साथ- साथ जिले में शोक की लहर दौड़ गई। इनकी निधन की खबर सुनकर बरारी विधायक विजय सिंह निषाद, तथा बलरामपुर विधायक कामरेड महबूब आलम अपने सहयोगियों के साथ राजेंद्र मंडल के आवास पर अंतिम दर्शन करने पहुंचे। अंतिम दर्शन के दौरान उन्होंने मृतक को माला पहनकर श्रद्धांजलि दिया तथा परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर ढ़ाढस दिया। 
बरारी विधायक तथा बलरामपुर विधायक ने बताया कि स्वर्ग राजेंद्र मंडल अपने समय के महान लेखक सामाजिक कार्यकर्ता , रचनाकार एवं वरिष्ठ कामरेड थे। उन्होंने अपने लेखनी से गरीब मजनुओं की आवाज को बुलंद किया‌। उन्हें अपने कार्य के लिए पूरे जिले के लोग याद रखेंगे। मौके पर प्रखंड प्रमुख दीपमाला सिंह, मुखिया अर्चना कुमारी, विधायक प्रतिनिधि कैलाश साहनी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद गुप्ता , जदयू समेली प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम मंडल, लाल सिंह,बबलू सिंह, प्रदीप सिंह, राजेंद्र यादव, प्रोफेसर व्यास मंडल, अन्य नेता

Post a Comment

Previous Post Next Post