चार स्वर्ण पदक हासिल कर बरारी के खिलाड़ियो ने बढ़ाया जिला का मान

बरारी/सिटीहलचल न्यूज़
कटिहार। नेशनल जूनियर शैम्बो चैम्पियनशीप का आयोजन 26 जनवरी से 28 जनवरी 2024 का आयोजन महाराष्ट्र के शम्बाजीनगर के डिविजनल स्पोर्टस गरणेश परिसर मे किया गया चेम्पिनशीप मे बरारी कटिहार के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसमे चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वही दो खिलाड़ियों ने सिल्वर पदक हासिल कर राज्य व अपने जिला क्षेत्र का मान बढ़ाया है । जिसमे करिश्मा कुमारी 50 क्रिलोग्राम भार मे प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जिता आशिष रमन 64 किलोग्राम मे प्रथम स्थान स्वर्ण पदक प्राप्त किया सुभाष कुमार यादव 61 किलोग्राम मे प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जिता रुपेश कुमार 41 किलोग्राम मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही विष्णु कुमार 71 किलोग्राम मे सिल्वर पदक निशा कुमारी 62 किलोग्राम मे बेहतर प्रदर्शन किया ।
 सभी खिलाड़ियो को शैम्बो के जिला सचिव शतीस कुमार सिह व वरिष्ठ शैम्बो खिलाड़ी अभय कुमार मिश्रा ने सम्मानीत कर बधाई दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । वही ये सारे बिजेता खिलाड़ी बरारी कटिहार के रहने वाले है बरारी के लोकल जनप्रतिनिधियो मे मुख्य पार्षद बबीता कुमारी उपमुख्य पार्षद अमन कुमार एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती जिला परिषद गुणसागर पासवान जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा आदि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामन की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post