भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णिया। रुपौली विधानसभा के पूर्व विधायक सरयुग मंडल का बीते दिन बुधवार को उनके पैतृक निवास भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मज्ञानी में निधन हो गया। उनके निधन से समूचे रुपौली विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गए थे। सरयुग मंडल लगभग 85 वर्ष की आयु में अंतिम सांस लिए । सरयुग मंडल पंचतत्व में विलीन हो गई। जिन्हें अंतिम दर्शन के लिए उनके समथकों की हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान समथकों के अलावे अन्य राजनीतिक व सामाजिक एवं प्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये।
वही भवानीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन , भवानीपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ जमशेद आलम, पूर्व मुखिया सह वार्ड पार्षद पति जयप्रकाश यादव, भवानीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर , राजद जिला सचिव शम्भू मंडल, सुपौली पंचायत की मुखिया अनोखा देवी, समाजसेवी सुमन कुमार ठाकुर, समाजसेवी बिकास चंद मंडल, आदि लोगों ने गहरी शोक व्यक्त किया।