मीरगंज प्रीमियर लीग टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

पूर्णिया। नगर पंचायत मीरगंज के रूपसपुर चंदवा के शहीद स्मृति मैदान में मीरगंज प्रीमियर लीग टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का गुरुवार को भव्य उद्घाटन नगर पंचायत मीरगंज के मुख्य पार्षद श्रीमति मिकुल देवी , उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश पासवान, समाजसेवी मो युनुस उर्फ पूनम , नगर पंचायत धमदाहा के समाजसेवी डॉ बी के ठाकुर के द्वारा फीता काट कर किया गया उद्घाटन मैच सिक्सर इलेवन मीरगंज और स्टार क्रिकेट क्लब डकैता के बीच खेला गया l इस टूर्नामेंट को आईपीएल के तर्ज पर कराया जा रहा है जिसमे की सभी खिलाड़ी का बोली लगाया गया l सबसे पहले सभी खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाया गया जिसमें की पांच इन्वेस्टर ने सभी खिलाड़ी का बोली लगाकर खरीदा l खरीदने के बाद सभी ने अपना अपना टीम बनाया l इस टूर्नामेंट में सिर्फ धमदाहा प्रखंड के ही खिलाड़ी भाग ले रहे हैं l सिक्सर इलेवन मीरगंज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसके एवज में स्टार क्रिकेट क्लब डकेता ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में  151/7 रन बनाए l वहीं सिक्सर इलेवन मीरगंज के शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्टार क्रिकेट क्लब डकेता को सात विकेट से हरा दिया l
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार नवीन मेहता ने जित्तू के 20 बॉल में 40 रन बनाने के बाद तीन विकेट लेने के लिए उसके शानदार प्रदर्शन के लिया दिया l आज के अंपायर दिनकर यादव और पंकज राय ने किया l इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीम भाग ले रही है वहीं मुख्य पार्षद मिकुल देवी ने कहा फाइनल के विजेता को 21 हजार मेरे तरफ से दिया जायेगा l वहीं ईस मौके पर अध्यक्ष कौशल सिंह , उपाध्यक्ष विक्टर यादव, सचिव कैसर रजा, महासचिव सबा करीम , व्यवस्थापक हेमंत कुमार, व्यवस्थापक अंकित आनंद, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार ,दिनकर यादव, सुरेंद्र सोरेन,सोनू शर्मा, मणिकांत गुप्ता, नियाज आलम, मिथिलेश,अखिलेश पंडित, बादल,मुकेश ऋषि , भानु, रौमिक मौजूद थे l

Post a Comment

Previous Post Next Post