पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
के.नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सदभावना सभागार में 6 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित प्रखंड स्तरीय सभी दिव्यांग पेंशन धारियों का यूडी आई डी कार्ड बनाने एवं सहायक उपकरण/कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने को लेकर लगे शिविर का समापन सोमवार को किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी आशिष कुमार के निर्देश पर आयोजित किए गए दिव्यांग शिविर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी,नगर पंचायत चम्पानगर के कार्य पालक पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समेत विभाग के कर्मियों द्बारा आयोजित शिविर का संचालन किया गया।शिविर दौरान उमडी लोगों की भीड़ से पूरा प्रखंड मुख्यालय अफरा तफरी का माहौल बना रहा।बीडीओ आशिष कुमार ने बताया की 6 से 13 फरवरी तक अपराह्न 10 बजे से पूर्वाह्न 5 बजे तक कुल 4 सौ 42 लोगों ने दिव्यांगता को लेकर आवेदन किया है। जिसमें कृत्रिम अंग के लिए 59 आवेदन, बैट्री चालित ट्राईसाईकिल के लिए 4 आवेदन, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण (बैट्री चालित ट्राईसाईकिल रहित) के लिए 1 सौ 35 आवेदन, यूडी आई डी के लिए 2 सौ 44 आवेदन शामिल हैं।उल्लेखनीय है की 6 से 13 फरवरी तक दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न तिथि में निर्धारित पंचायत दर पंचायत प्रखंड स्तरीय शिविर में 6 फरवरी को बिठनौली पूरब एवं बिठनौली पश्चिम पंचायत, 7 फरवरी को बनभाग चुनापुर पंचायत और परोरा पंचायत, 8 फरवरी को गोकुलपुर, कोहवारा, गोआसी पंचायत, 9 फरवरी को सतकोदरिया और रहुआ पंचायत, 10 फरवरी को काझा, गणेशपुर, गंगेली पंचायत, 11 फरवरी को बेलारिकावगंज, झुन्नी इस्तम्बरार पंचायत, 12 फरवरी को पोठिया रामपुर और जगनी पंचायत, 13 फरवरी को मजरा और सहारा पंचायत क्षेत्र के लोगों ने पहुँच कर शिविर से लाभ उठाया।