स्कूल का चावल चोरी मामले में पूछने पर दो पक्षो में मारपीट

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
चम्पानगर थाना ओपी क्षेत्र के पोठिया रामपुर पंचायत अंतर्गत प्रसादपूर गाँव में सरकारी स्कूल के चावल चोरी की बात पूछने पर 2 पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक ब्यक्ति का सर फट गया।
घटना की बाबत मो० जहूर एहसान के 30 वर्षीय पुत्र मो० परवेज आलम ने बताया कि 12 फ़रवरी की सुबह लगभग 9 बजे बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रसादपूर के प्रांगण में लोगों द्वारा चावल बिखरे होने की जानकारी मिली। जहां पहुचकर स्कूल में कार्यरत रसोइया से पूछे कि क्या स्कूल की चावल की चोरी हुई है? इसी बात पर स्थानीय ग्रामीणसुधीर पासवान, गुड्डु पासवान, सौदागर पासवान, सागर पासवान, बादल पासवान, अरुण पासवान, गोवर्धन पासवान ने गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडा, रड से मारपीट करने लगा। जिससे सर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। घटना को लेकर पीड़ित ने चंपानगर ओपी में आवेदन दिया है।
वही प्राथमिक विद्यालय प्रसादपूर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार महतो ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे स्कूल खुलने पर सरस्वती पूजा को लेकर शिक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे इसी क्रम में बगल के मो० परवेज आलम एवं अन्य लोग स्कूल में आये और स्कूल की चावल चोरी होने की बात करने लगे। जिसपर हमने स्टॉक में जाकर देखा तो कुल 21 बोरा चावल जितना स्टॉक में रखा गया था उतना पड़ा हुआ है।
 इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों से बहस होंने लगी और सभी स्कूल प्रांगण से बाहर चले गए बाहर में कैसे मारपीट हुई हमलोगों को नही मालूम। इस घटना के बाद स्कूल की ओर से ग्राम पंचायत के मुखिया एवं सरपंच को लिखित आवेदन देकर छानबीन करने एवं चोरी को लेकर फैले भ्रम को दूर करने का आग्रह किये है। बारहाल  चावल चोरी के मामले के बाद ग्रामीणों के बीच आपस मे मारपीट होने से दोनों पक्षों में आक्रोश व्याप्त है।


Post a Comment

Previous Post Next Post