स्वच्छताकर्मी एवं पर्यवेक्षक को दिया गया प्रशिक्षण

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
के.नगर प्रखंड के सतकोदरिया, गोआसी एवं मजरा समेत तीन पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर स्वच्छता कर्मियों एवं पर्यवेक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रखंड स्वच्छता समन्वयक स्नेह लता कुमारी ने की।तीनों पंचायत में एक दर्जन से अधिक दर्जनों स्वच्छता कर्मियों एवं पर्यवेक्षक शामिल हुए। 
स्वच्छता कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों प्रशिक्षण देते हुए स्वच्छता समन्वयक स्नेह लता कुमारी ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों पर गांव की गलियां नाली को चकाचक रखने की बागडोर सौंपी गई है।वही यूनिसेफ के एल आर टी उत्तम ने कहा की कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छता कर्मियों को सभी संसाधन विभाग द्बारा उपलब्ध करा दिया गया है।उन्होंने स्वच्छता से होने वाले फायदा और गंदगी से होने वाली समस्या पर भी बारिकी से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post