लड़के के परिजन ने महिला को पीटते ले गए थाना लोग बनाते रहे वीडियो

पूर्णिया/सरोज कुमार
पूर्णिया में महिला को उसके प्रेमी से मिलना भारी पड़ गया। प्रेमी के घर वाले अचानक प्रेमिका के घर आ धमके, जिसके बाद उन्होंने प्रेमिका की पिटाई कर दी। वही सरेराह युवती को पीटते हुए परिजन थाने ले गए। वही महिला के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रेमी के घर वाले प्रेमिका को बुरी तरह पीटते दिखाई दे रहे हैं। प्रेमिका का आरोप है प्रेमी के घर वाले उसे पीटते हुए घर से 1.5 किलोमीटर दूर थाना ले गए। वायरल वीडियो में भी कुछ लोगों को महिला के संग अभद्र व्यवहार करते डंडे, बांस और बल्ले से पीटते देखा जा सकता है। इस बाबत पीड़िता ने प्रेमी के घर वालों के खिलाफ के.नगर थाना में आवेदन दिया है। 
वही प्रेमिका का कहना है कि वे उसके प्रेमी की किसी दूसरे लड़की से शादी कराना चाहते हैं, जबकि वो ऐसा होने नहीं देगी। जिले के के.नगर चौक निवासी भोला साह की पुत्री खुशबू देवी (29) वर्ष का दावा है कि उसने 14 नवंबर को अपने प्रेमी संजीव कुमार से कोर्ट मैरेज कर लिया है। उसके पास इससे जुड़े प्रमाण भी हैं। वे दोनों किराये के मकान में रह रहे थे। जिस वजह से वो 2 माह की गर्भवती भी है। 
वही बता दे कि महिला पूर्व से शादी शुदा है और उसे पति छोड़ दिया है। वही के.नगर चौक पर फल की दुकान करने चलाकर जीवनयापन करने के दौरान बगल के फल दुकानदार संजीव कुमार से आँखे चार हो गई।
गुरुवार को महिला का प्रेमी जब महिला से मिलने पहुँचा तो पीछे पीछे उसका परिजन भी पहुँच गया जिसके बाद परिजन ने महिला की पिटाई की। वही थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को पीटने वाले प्रेमी के पांचों घर वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। महिला को इलाज के लिए केनगर पीएचसी भेजा गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post