रूपौली: विकास कुमार झा
पूर्णिया:बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान एंव जिला इकाई पूर्णिया के जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में दिनांक 10 फरवरी को प्रखंड इकाई रुपौली से सैकड़ों शिक्षक पहुंचेंगे पूर्णिया यह जानकारी प्रखंड इकाई रुपौली के संयोजक नितेश कुमार एवं नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया। !
उन्होंने बताया कि सरकार के गलत नीतियों एवं उनके पदाधिकारियों के तानाशाही के खिलाफ, नियोजित शिक्षकों को 3 बार सक्षमता परीक्षा में अनुत्तीर्ण को हटाने, परीक्षा आनलाइन के बदले आफलाइन करने, ऐच्छिक सत्तांतरण देने सहित को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को विद्यालय अवधि के पश्चात संकुल स्तर पर टीम गठित कर शिक्षको को प्रेरित किय गया है सैकड़ों की संख्या में शिक्षक पूर्णिया मशाल जुलूस को सफल बनाने हेतु पूर्णिया पहुंचेंगे ! सरकार इस नीति से प्रखंड के 800 नियोजित शिक्षकों पर मानसिक तनाव देखा जा सकता है सरकार
अतिशीघ्र हम शिक्षको की समस्यायों का समाधान करें ! इस टीम में शम्स तबरेज, लक्ष्मण पांडे, शंकु कुमार, उदय प्रताप राठौड़, जय शंकर सुमन, उमाशंकर सिंह, धनश्याम रजक , स्वतंत्रत कुमार, सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे ! शिक्षको ने एक स्वर में पूर्णिया एंव दिनांक 13 को पटना विधानसभा घेराव का संकल्प लिया !