बैसा (पुर्णियां) बैसा प्रखंड के नंदनिया पंचायत अंतर्गत मदरसा औरा में एआईएमआईएम का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। एआईएमआईएम प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान सहित पार्टी के प्रदेश स्तर के कई नेताओं सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायत से सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में शिरकत की। वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायत के कार्यकर्ताओं ने संगठन के विस्तार व पार्टी की मजबूती पर बल दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे सूबे में एआईएमआईएम की तैयारी जारी है। बिहार के 30 जिलों में संगठन का कार्य पूर्ण कराया गया है।किशनगंज लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान अपनी बात रखी। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने संबोधित करते हुई सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा । उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम सीमांचल के हक की लड़ाई से पीछे हटने वाला नहीं है। सीमांचल को वाजिब हक दिला कर पिछड़ेपन का कलंक मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। और सीमांचल की तरक्की हमारा संकल्प है। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन ने कहा कि बिहार के कई जिलों में संगठन का कार्य पूर्ण कराया गया है। पार्टी की ओर से सूबे के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सर्वे किया जा रहा है। पार्टी सुप्रीमो सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बिहार आगमन पर बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा कि किशनगंज के अलावे पार्टी कितनी अन्य सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी।
किशनगंज लोकसभा चुनाव को एआईएमआईएम पूरी तरह तैयार है। और आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव एआईएमआईएम पूरी मजबूती के साथ किशनगंज से लड़ेगी। इस दौरान जनरल सेक्रेटरी ई. आफताब अहमद, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन, प्रदेश महासचिव हाजी नाहिद गनी, जॉइंट सेक्रेटरी मो. इस्तियाक, प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, विधायक प्रतिनिधि अकील बदर, पूर्व मुखिया इफ्तेखार, मो इजहार, मो रागिब अहसन, डॉ शहनवाज, मो जावेद, मौलाना सादिक, मौलाना,अबु साहेल, समेत अन्य मौजूद रहे।