पूर्णिया।देश का प्रसिद्ध दून इंटरनेशनल स्कूल का शाखा पूर्णिया में खुल चुका है। जिसमें सत्र 2024-25 के लिए नामांकन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वहीं क्लासेस अप्रैल माह से शुरु हो जाएगी। इसके लिए देहरादून में शिक्षकों के लिए ट्रैनिंग शुरू कर दी गई है। और मार्च में सभी शिक्षक स्कूल में पदस्थापित भी हो जाएंगे।
बताया जाता है कि शहर के रामबाग में एक शांत वातावरण में बने स्कूल को एक खास वर्ग के लिए नहीं बल्कि सभी वर्गों के बच्चो के लिए बनाया गया हैं, जहाँ विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी को मिलेगी। स्कूल के चेयरमैन श्री डी.एस मान ने बताया कि शुरुआती स्कूलिंग ही बच्चों का भविष्य तय करती है, अगर बच्चों को शुरुआती क्लास में अच्छी जानकारी मिल जाए तो आगे कहीं भी अपना वह परचम लहरा सकते हैं। बिहार के बहुत सारे सफल लोग जो भारत और विदेश में भी अच्छे मुकाम पर हैं सबों ने अपने पूर्णिया जैसे शहरों की इस जगत को समझा और समय-समय पर व्यक्त किया है, कि कैसे स्कूल में जो जानकारी मिलनी चाहिए नहीं मिला। उन्हें उनकी वजह से काफी समय की बर्बादी हुई।
उन्होंने बताया कि दून इंटरनेशनल स्कूल के आने से यह सभी निश्चित रूप से पूरी होगी और पहली क्लास से ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं साथ-साथ जितने भी गतिविधियों की जरूरत होगी वह सब मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए दून इंटरनेशनल स्कूल अपने पूर्णिया सेंटर पर चिल्ड्रन ग्रोथ एवं डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाएगा। सभी प्रोग्राम ट्रेंड शिक्षकों के द्वारा चलाया जाएगा। साथ ही सभी बच्चों के लिए इम्पावरमेंट प्रोग्राम भी चलाया जाएगा, इसके तहत वर्कशॉप लर्निंग विद फन, रोल प्ले, क्रिएटिव सेशन आदि आयोजित किया जाएगा।