भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है । पुलिस एक मामला सुलझा नहीं पाती और बेखौफ बदमाशों के द्वारा दूसरे घटना को अंजाम दे दिया जाता है । बेखौफ चोरों ने प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय भवनदेवी टोला में गुरुवार की रात्रि चोरी के बड़ी घटना को अंजाम दिया है ।
बेखौफ चोरों ने विद्यालय से यूनिसेफ के द्वारा मिले 13 टैब सहित तकरीबन 2 लाखों का सामान चुरा लिया है । विद्यालय प्रधान बबिता कुमारी ने बताया कि बेखौफ चोरों ने विद्यालय से 13 टैब सहित आलमारी तोड़कर कुछ अभिलेख, विशेष उपकरण, राइटर, एक मैथ किट ,एक घड़ी और बर्तन सेट , रेडियो एवं विज्ञान किट चुरा लिया । विद्यालय प्रधान के द्वारा मामले को लेकर भवानीपुर थाना में अज्ञात के बिरुद्ध आवेदन दिया है ।