बायसी/ मनोज कुमार
पूर्णिया। बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दालकोला चेक पोस्ट के समीप आसाम से दरभंगा जा रही कोयला लोड ट्रक गाड़ी संख्या एचआर 46 एफ 9951 जप्त किया है। वही गाड़ी जब्त कर बायसी पुलिस थाना के समीप एस एच 99 सड़क पर खडी कर दी गई है। जिस वजह से एसएच 99 सड़क अतिक्रमण हो गई है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।
वही का ड्राइवर मोनू कस्यब ने बताया रात के दस बजे पुलिस ने गाड़ी पकड़ा है। जिसके बाद गाडी का चाभी सहित फाइल ले लिया गया है। जबकि हमारे ट्रक का सभी कागजात अपडेट है।
बता दे कि दालकोला चेकपोस्ट पर रोजाना ओवरलोडिंग गाड़िया दलालों के इशारे पर गुजरती है। जो दलालों को चढ़ावा चढ़ाता है उसकी गाड़ी पास हो जाती है, वही जो बिना चढ़ावा के जाती है उसे पकड़ लिया जाता है। इस मामले में बायसी थाना प्रभारी जहांगीर अंसारी ने बताया कोयला गाड़ी पकड़ा गया है।इसकी प्रतिवेदन माइनिंग विभाग एवं परिवहन विभाग को भेजी गई है।जैसे हि विभाग का प्रतिवेदन आते है। कार्रवाई की जाएगी।