नंदकिशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा ने हर्ष जताया

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के  पूर्व अध्यक्ष बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव को विधानसभा का सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्णिया जिला भाजपा प्रवक्ता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक में  खुशी जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला के कार्यकर्ताओं के साथ  उनका गहरा लगाव रहा है। उनकी यह खासियत रही है की अपनी सभी नए पुराने कार्यकर्ताओं को चेहरे से ही नहीं बल्कि नाम से भी अच्छी तरह जानते थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में अपनी पहचान बनाई। पटना सिटी विधानसभा क्षेत्र से अनेकों बार विधायक बने फिर बिहार सरकार के मंत्री भी रहे।
श्री दीपक ने बताया कि एक बार की बात है हमारा एक साथी काफी मुसीबत में थे तोनंदकिशोर यादव को उन्हें मदद करने के लिए मुझे पत्र लिखने के लिए कहा था। मैंने पत्र लिख कर दिया तो उस समय नंदकिशोर जी प्रदेश कार्यालय की बैठक में पटना में थे। बैठक से  निकलते ही उन्होंने मेरा पत्र पाकर मेरे मित्र को अपनी गाड़ी में बिठाया जहां से उनका काम होने वाला था वहां उसे साथ लेकर गए और उनका काम  करवा दिए। उसके बाद मेरे मित्र को अपने घर ले गए और प्रेम से खाना खिलाया, बाद में मेरा मित्र मुझसे मिलकर उनकी बड़ी प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post