भवानीपुर/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया।भवानीपुर के नवनियुक्त थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद एवं रुपौली के नव नियुक्त थानाध्यक्ष अमजद अली का छात्र नेता छैला यादव उनको गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
छात्र नेता ने दोनों थानाध्यक्ष के नव नियुक्त थानाध्यक्ष से वार्तालाप में कहा कि हमारे क्षेत्र के बड़ी समस्या रोड क्राइम है,छात्र नेता ने नवनियुक्त थानाध्यक्ष से अपील किया आपके आने से रोड क्राइम में कमी आए और हमारे क्षेत्र के गरीब गुरबा को इंसान मिले। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि क्राइम कंट्रोल में हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।
Rajeev kumar
ReplyDelete