सड़क हादसे में एक दोस्त की मौत दूसरा घायल

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्त भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में बाइक ड्राइव कर रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठे दूसरे छात्र की हालात नाजुक है। वहीं हादसे के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा है। घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा चौक के समीप की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी  है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। 
मृतक की पहचान जानकीनगर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव के वार्ड 4 निवासी संजय शर्मा के बेटे राजू कुमार 20 के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक पड़ोस के ही गांव का मोजमपट्टी गांव निवासी सौरभ कुमार महतो (22) है।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के मामा सिकंदर कुमार ने बताया कि बुधवार रात मृतक राजू कुमार अपने दोस्त के साथ बाइक लेकर घर लौट रहा था, कि तभी बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा चौक के समीप तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चलाक वाहन लिए मौके से फरार हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक ड्राइव कर रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परिजन व पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीच में भर्ती कराया। जहां सौरभ कुमार महतो की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post