पूर्णिया/सरोज कुमार
पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी बीएड महाविद्यालय एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के लापरवाही के कारण एनसीटीई के वेबसाइट पर एफिलिएटिंग बॉडी पर अब तक पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया का नाम को अप टू डेट नहीं करवाया गया है,जिसके कारण छात्र-छात्राएं परेशान हैं। इस संबंध में छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय को एक आवेदन गुरुवार को दिया है ।
सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी बीएड कॉलेज के प्राचार्य के लापरवाही के कारण और एनसीटीई की भी लापरवाही चरम सीमा पर है, जिसके कारण कि अभी के समय में बीएड उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को अब अपने डिग्री को लेकर के चिंता सता रहा है। सौरभ कुमार ने कहा कि इस मामले पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के साथ-साथ बीएड महाविद्यालयों को भी गंभीरतापूर्वक से लेनी चाहिए और शीघ्र ही एनसीटीई के एफिलिएटिंग बॉडी पर पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम अप टू डेट करवाना चाहिए। सौरभ कुमार ने आवेदन का प्रतिलिपि प्राचार्य संबंधित बीएड महाविद्यालय एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के बीएड नोडल पदाधिकारी को भी आवेदन भेजा है।