बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ। बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत के बच्छरदह गांव में पूर्व जिला पार्षद मो. फुरकान पर जानलेवा हमला हुआ है। इस संबंध में आधा दर्जन लोगों पर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
घायल पूर्व जिला पार्षद ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह जब घर मे थे तो उसका भाई मो.नुमान आलम घायल अवस्था मे दौड़ते हुए घर मे घुसा और जान बचाने की गुहार लगाने लगा। वहीं जबतक वे कुछ समझ पाते करीब आधा दर्जन लोग घर मे घुस गए और उनपर हमला कर दिया। वही हल्ला सुनकर जैसे ही उनका बेटा अरबाज आलम बाहर निकला उसे तलवार से मारकर घायल कर दिया गया।
पीड़ित पूर्व जिला पार्षद ने बताया कि मारपीट छुड़ाने के दौरान उनलोगों ने उनके पुत्री को भी अर्धनग्न कर दिया। और घर मे लूटपाट तोड़फोड़ कर चले गए।
वही पूर्व जिला पार्षद के भाई ने बताया कि इनलोगों ने पूर्व में भी उनके साथ मारपीट की थी। आज जब खेत मे पानी पटा रहे थे तो सभी ने घेर लिया और मारपीट करने लगा। तब वह जान बचाकर अपने घर के तरफ भागे। वहीं थाना में आवेदन देने के बाद पुलिस मामलें की अनुसंधान शुरू कर दी है।