परीक्षाफल में बेहतर परिणाम करने के उद्देश्य से विशेष कक्ष का संचालन

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया। अमौर - प्लस टू उच्च विद्यालय अमौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार झा के नेतृत्व में लाउडस्पीकर के माध्यम से अभिभावकों से अपील किया कि वर्ग नौवी से 12वीं तक अध्यनरत एवं 2024 के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के वार्षिक बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षा फल में बेहतर करने के उद्देश्य से विशेष कक्ष का संचालन अध्यापकों से अध्यापन का कार्य प्लस टू उच्च विद्यालय अमौर में कराया जा रहा है. प्रधानाध्यापक ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से अनुरोध किया कि विद्यालय में संचालित हो रहे विशेष कक्ष का लाभ उठावे. साथ ही उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में काफी कम है. जबकि बच्चे नामांकन करा कर दूसरे जगह पढ़ने के लिए चले जाते हैं .इसका छात्र-छात्राएं लाभ उठाएं .
साथ ही उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अगर जो छात्र-छात्राएं विद्यालय से लगातार 3 दिन अनुपस्थित रहते हैं. उसका नाम विद्यालय से काट दिया जाएगा और उनके अभिभावकों को उनका टी सी दे दिया जाएगा .इसलिए उन्होंने अभी आपको से विद्यालय में बच्चों को भेजने की अपील की. अपील करने के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार झा,मोहम्मद हंजला,गोपाल जायसवाल ,मोहम्मद एजाज आलम, मोहम्मद परवेज अंजुम एवम मोहम्मद शोएब आलम शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post