कटिहार। कदवा प्रखंड मुख्यालय से सटे हुए कुम्हड़ी बाजार के निकट, विवादित जमीन पर पुनः एक बार स्टेडियम निर्माण कार्य तेज गति में होता देख खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है। बीते वर्ष पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा विवादित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर स्टेडियम का निभ डाली गई थी। कुम्हड़ी के स्थानीय जमींदारों के द्वारा अपने पूर्वजों की जमीन की बात कही जा रही थी। जिसका कागज और खतियान को लेकर न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया था ,और कार्य में रोक लगा दी गई थी। न्यायालय के द्वारा फैसला होने पर पुन: खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। युवाओं एवं खेल प्रेमियों ने बताया कि, कदवा प्रखंड क्षेत्र मैं एक भी स्टेडियम नहीं है। जिसके वजह से खिलाड़ियों को फुटबॉल ,क्रिकेट ,वॉलीबॉल इत्यादि खेल नहीं हो पता था जो अब स्टेडियम बन जाने से खिलाड़ियों की दिक्कत दूर हो जाएगी जिसमें युवा खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को मुकाम तक निखार पाएंगे।
स्टेडियम बन जाने से अनेक प्रकार का टूर्नामेंट खेला जा सकेगा जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारते हुए। जिला व राज्य स्तर पर खेल का अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए देश दुनिया तक अपना नाम और देश का नाम रोशन अपनी पहचान बना पाएंगे,वहीं जानकारी देते हुए। खिलाड़ी संजीव श्रीवास्तव ,आनंद शर्मा ,पंकज सिंह ,अमीश इत्यादि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, कदवा प्रखंड में एक ही, कमी रह गई थी।स्टेडियम का जो अब पूरा हो रहा है, हम सभी का सपना साकार हो रहा है।