सड़क दुर्घटना में भोजपुरी इंडस्ट्री के 8 कलाकारों की मौत

पटना/सिटिहलचल न्यूज़
रविवार को कैमूर में भयानक सड़क हादसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के 9 कलाकारों की मौत हो गई है। वही इस घटना में 2 लोग घायल भी बताए जा रहे है। बताया जाता है कि मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-2 स्थित देवकली गाँव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी फिर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरे लेन में चली गई। वही दूसरे लेन में आ रही कंटेनर से स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर का अंदाज इसी से लगा सकते है कि स्कॉर्पियो ड्राइवर का शरीर दो भागों में बट गया। वही गाड़ी पूरी तरह चिपटा हो गया जिससे गाड़ी में सवार अन्य 8 लोगो की भी मौत हो गई। सभी के शव को गाड़ी काटकर निकाला गया है। 
वही इस घटना में बाइक सवार की भी मौत हो गई। घटना के बाद एनएच-2 पर लंबा जाम लग गया।स्कॉर्पियो सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही थी। स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंची, ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा।हादसे की सूचना पाकर मोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटा हुआ है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतकों में भोजपुरी गायक व एक्टर छोटू पांडेय और ड्राइवर प्रकाश रॉय के रूप में की गई है। बाकी के पास मुम्बई का पता मिला है। वही बाइक सवार मृतक की पहचान ददीबल सिंह के रूप में हुई है। वही घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post