सीमांचल की बेटी हफ्शा इशरत प्रवीण को गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित

बैसा (पुर्णियां) बैसा प्रखण्ड  क्षेत्र के  मालोपाङा पंचायत के हरना गाँव निवासी मोहम्मद ताहिर आलम उस्मानी की बड़ी बेटी हफ्सा इशरत प्रवीण ने पटना मेडिकल कॉलेज  के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के परीक्षा में  प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।  हफ्सा इशरत परवीन को  पटना मेडिकल  कॉलेज  के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 25 फरवरी 2024 को  पद्म श्री  डॉ सी पी ठाकुर के द्वारा  गोल्ड मेडल  से सम्मानित किया गया । हफ्सा इशरत को अलग  अलग क्षेत्र  में कुल मिलाकर पांच गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया ।

बताते चलें कि श्री मोहम्मद ताहिर आलम उस्मानी, भारत संचार निगम लिमिटेड में अभी सहायक महाप्रबंधक के पद पर पटना में पदस्थापित हैं । हफ्सा इशरत की शानदार कामयाबी ने फिर एक बार साबित कर दिया कि सीमांचल की बेटियाँ शिक्षा के क्षेत्र में बेटों  से पीछे नहीं हैं । इस प्रतिभाशाली बेटी को पूरे परिवार सहित सीमांचल के लोगों की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है । बैसा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख श्री मोहम्मद शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू एवं समाज सेवी श्री मोहम्मद तारिक अन्वर ने हफ्सा इशरत को उसकी शानदार कामयाबी  पर विशेष रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । 

Post a Comment

Previous Post Next Post