कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी सुलेचना देवी ने मारपीट करने को लेकर कोढा थाना में आवेदन दी है।वही इस आवेदन में महिला ने थानाध्यक्ष के नाम से दिए आवेदन में जिक्र किया है की दिनांक 31/01/2024 को समय करीब 5 बजे संध्या मे पड़ोस के ही पिन्टु कुमार पिता अरविंद पासवान, मिठ्ठू पासवान पिता अरविंद पासवान,अनुपा देवी पति अरविंद पासवान,मुनीलाल पासवान पिता स्व सजमन पासवान,नेहा,संजना,ममता, पिता अरविंद पासवान,रिता देवी पति मुनीलाल सभी नवाबगंज निवासी पर मारपीट का आरोप लगाई है।साथ ही लिखित आवेदन में दर्शायी है की जमीन बेच कर घर में रखे वेग में लगभग दो लाख रुपए वह पैसा घर से निकाल कर भागने लगा।
जब मेरी बेटी देखी की पिन्टु वेग लेकर भाग रहा था जब मैं पीछे से उसे पकड़ने गई तो मुझे मुंह पर मारकर घायल कर दिया व अरविंद ने उठा कर पटक दिया। जिससे की मैं बेहोश हो गई।एंव गाली गलौज करते मेरे दोनों कान का बाली चार आने का दोनों कान का छीन कर भाग निकला और धमकी देते हुए कहा की थाना जाओगी तो जान से मार देंगे।वही घायल होने की स्थिति में मेरे पति व ससुर के द्वारा इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा ले जाया गया जहां से इलाज बाद विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई हेतु थाने में आवेदन दी ।