कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार। प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार को भी जनता दरबार सह परामर्श सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता आदर्श कोढा थाना के एसआई अमरेश कुमार ने की ।वही इस दौरान 10 फरियादीयों के आवेदन सुनवाई पर रखा गया जिसमें की 7 मामले का निष्पादन आपसी समझौते व साक्ष्य आधारित दोनों पक्षों के आवश्यक कागजात प्रस्तुत कर किया गया। सुनवाई उपरांत शेष बचे 3 एवं शनिवार को प्राप्त आवेदन 3 कुल शेष बचे 6 मामले से संबंधित लंबित रहा।
वही शेष बचे 6 फरियादी से संबंधित आवेदन लंबित रहा जिसे अगले शनिवार को आयोजित होने वाली जनता दरबार में अग्रिम कार्रवाई के लिए निष्पादन हेतु दोनों पक्षों को नोटिस भेज कर सूचना दी जाएगी।इस दौरान एएसआई अमरेश ने बताया की हर शनिवार को भुमि विवाद से संबंधित निष्पादन को लेकर थाना परिसर में थाना व अंचल के संयुक्त सहयोग से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है ।वहीं इस तरह के जनता दरबार के आयोजन होने से भुमि विवाद से निजात मिलने के साथ समाज में शांति व्यवस्था कायम होता है। वही इस मौके अंचल प्रधान लिपिक संजीव कुमार, पीएलभी मनखुश व अन्य पंचायतों से आये फरियादी मौजूद थे।