पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
समायोजन पूर्ण करने की मांग को लेकर बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिले के सभी 540 कर्मचारियों ने शहर के थाना चौक पर धरना दिया। अपनी मांग पर अड़े कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे नाराज कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं करती तो वे बेहद जल्द बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं आउटसोर्स कर्मचारियों के धरने पर चले जाने से बिजली विभाग का काम पूरी तरह ठप पड़ गया है।
जिलाध्यक्ष मदसर नैयर और सचिव प्रदीप भगत ने बताया कि वे लोग 10 साल से भी अधिक समय से बिजली विभाग के बिलिंग और राजस्व इकट्ठा करने का काम कर रहें हैं। अब सरकार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लाने की की योजना बनाई है। अगर ऐसा होता है तो इससे इनके सामने बेरोजगारी और भुखमरी की स्थिति उत्पन हो जाएगी। हमारा परिवार सड़क पर आने को विवश हो जाएगा। इस संदर्भ में संघ की राज्य कमिटी ने कई बार मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री को पत्राचार किया गया लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।