पूर्णिया विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह की तैयारी समिति की बैठक

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के प्रतिकुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में प्रथम दीक्षांत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले कुलसचिव सह सदस्य सचिव डॉ.घनश्याम राय ने स्वागत भाषण दिया। बैठक में दीक्षांत समारोह समिति ने निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग शैक्षणिक सत्र 2018-20, 2019-21, 2020-22 एवं 2021-23 में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के टॉपर अभ्यर्थियों की विषयवार सूची अलग-अलग प्रस्तुत करेगा तथा विषयवार एक पांच रैंक धारक अभ्यर्थियों की सूची भी परीक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत की जानी चाहिए। साथ ही समिति ने निर्णय लिया कि परीक्षा विभाग उन अभ्यर्थियों के विषयवार नाम भी प्रस्तुत करेगा, जिन्हें पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
 बैठक में कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने अन्यान्य प्रस्ताव रखा कि स्वर्ण पदक देने के लिए दानदाता की तलाश करने और मानद उपाधि देने के लिए विचार हेतु कुलपति एवं सिंडीकेट के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा, वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र कुमार, सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता, मानविकी संकाय के डीन प्रोफेसर एस.के. सुमन, रजिस्ट्रार सह सदस्य सचिव, डॉ.घनश्याम राय, परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह-सदस्य, उप. परीक्षा नियंत्रक, डॉ. ए के पांडे-सदस्य, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसके दास उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post