सदर विधायक ने सरहुल पर्व को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने की मांग की

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
सदर विधायक विजय खेमका ने सप्तदश बिहार विधानसभा के एकादश सत्र की कार्यवाही में भाग लिया तथा क्षेत्र सम्बन्धी विषयों को ध्यानाकर्षण, तारांकित प्रश्न, निवेदन एवं याचिका के माध्यम से सदन में रखा | विधान सभा के सीमांत क्षेत्र में आदिवासी समाज द्वारा पवित्र प्रकृति और ग्राम देवता की पूजा का त्यौहार सरहुल पर्व को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने हेतु सदन का ध्यान आकृष्ट कराया | सदन में सरकार ने विषय को गंभीरता से लेते हुए सरहुल त्यौहार को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाने की स्वीकृति तथा इस महोत्सव के लिए दस लाख राशि आवंटित करने की बात कही | याचिका के द्वारा पूर्णिया शहर के खुश्कीबाग पूर्णिया जंक्शन रैक पॉइंट से फ्लाई ओभर के पास विश्वकर्मा मंदिर तक जर्जर सड़क तथा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत में डलिया हुसैनाबाद प्राथमिक विद्यालय से टेटगामा दीनानाथ उरांव मुखिया एसटी टोला PMGSY सड़क तक पथ निर्माण की मांग की | 
विधायक ने सदन में रामपुर पंचायत के पिपरा से घोरघट जानेवाली मुख्य सड़क भाधवा ग्राम तक कच्ची सड़क के निर्माण तथा नगर निगम वार्ड 42 में स्थित गोढ़ी टोला काली मंदिर के घेराबंदी के लिए निवेदन दिया | चलते सत्र में श्री खेमका ने सरकार से छोटे स्वरोजगारी के दुकान में आग लगने की घटना पर होने वाली क्षति के लिए सरकारी सहायता राशि देने का आपदा विभाग से प्रावधान बनाने तथा कम पूंजी के छोटे छोटे व्यवसायी को तत्काल आपदा मुआवजा सहायता राशि देने हेतु सरकार से मांग की |

Post a Comment

Previous Post Next Post