लोकसभा सीट पर लोजपा रामविलास पार्टी ने ठोका दावा

किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़
किशनगंज लोकसभा सीट पर लोजपा राम विलास पार्टी ने दावा ठोका है साथ ही पार्टी के द्वारा किशनगंज जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान को राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने किशनगंज से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने का आश्वासन दिया है।जिसके बाद दिल्ली से किशनगंज पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फरीमगोला चेक पोस्ट पर जोरदार स्वागत किया ।लोजपा जिला अध्यक्ष के स्वागत में कार्यकर्ताओ ने जुलूस निकाला और सम्मानपूर्वक उन्हें लेकर सभी कार्यालय पहुंचे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने बताया की इस सीट पर किसकी दावेदारी है या नही है इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है ।उन्होंने कहा की उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है और अगर गठबंधन में यह सीट यदि लोजपा को मिलता है तो उन्हे उम्मीदवार बनाया जाएगा ।हालाकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा की एनडीए गठबंधन में इस सीट से कौन सी पार्टी चुनाव लड़ती है लेकिन लोजपा रामविलास पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है ।इस मौके पर सरस्वती देवी,रीता देवी, औरंगजेब, डेविड गोस्वामी, सुदीप,दीपक साहा,बाबुल कुलकर्णी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post