चोरी की 2 बाइक के साथ 4 बाइक चोर गिरफ्तार

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में बाइक की चोरी करने वाले अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। के.हाट थाना की पुलिस ने चोरी की 2 बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के 4 शातिर को गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी करने वाला ये शातिर गिरोह सड़क किनारे खड़ी बाइक को अपना निशाना बनाता था। पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की पहचान रवि कुमार उर्फ नवीन कुमार, गोलू कुमार, रवि शंकर कुमार और जमशेद अंसारी के रूप में हुई है, सभी के.हाथ थाना क्षेत्र के गिरजा चौक हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले है।
घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान में लगी के.हाट थाना की पुलिस टैक्सी स्टैंड के पास दो बाइक सवार संदिग्ध दिखे। जिसकी तलाशी लेने पर अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। दोनों बाइक चोरी की निकली। जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चोरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post