बेरिया में 517वा उर्स मुबारक चादर पोशी के साथ सम्पन्न

बायसी/मनोज
(सिटीहलचल न्यूज़) पूर्णिया। बायसी प्रखंड अंतर्गत मीनापुर पंचायत के बाज बैरिया गांव में हजरत मखदुम सैयद शाह अजमतुल्लाह का 517वा उर्स मुबारक शनिवार को चादर पोशी के साथ सम्पन्न हो गया। बाज बैरिया के धरती मे लाखों की बिहार झारखंड, बंगाल, नेपाल, बांग्लादेश से लाखों तादाद मे अकिदतमंदो ने चादर पोशी मे शामिल होकर परिवार व पुरे देश के अमन-चैन के लिए दुआएं माँगी। वही मौके पर बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने कहा हजरत सैयद शाह अजमतुल्लाह का उर्स मुबारक इतिहास रहा है जो 500 वर्ष पूर्व से होता आ रहा है। बायसी विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्ग के लोग गंगा जामुनी तहजीब कायम रखते हैं।
आपको बता दें कि प्रतिवर्ष उर्स के मौके पर यहां लाखों की संख्या में अकीदतमंदों का जनसैलाब उमड़ता है, दरगाह शरीफ के सैयद कयामुद्दीन अजमती हुसैनी ने बताया हजरत सैयद शाह अजमतुल्लाह सिलसिला चिश्तिया पंडुआ शरीफ मालदा से नसब है, जिसका पंडुआ शरीफ से अजमेर शरीफ के ख्वाजा सैयद मोइनुद्दीन चिश्ती से उनका सिलसिला जा मिलता है, उन्होंने बताया हजरत सैयद शाह अजमतुल्लाह हजरत इमाम हुसैन के वंशज हैं और सुदाते हुसैनी हैं, हजरत सैयद शाह अजमतुल्लाह का सन् 928 ईस्वी में वफात हुई थी। जिसके बाद से यहां प्रतिवर्ष देश विदेश से लाखों की संख्या में उनके चाहने वालों की हुजूम उमड़ता हैं।  

Post a Comment

Previous Post Next Post