पूर्णिया। युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉक्टर अंकित यादव ने बयान जारी कर कहा कि माननीय पूर्व उपमुख्यमंत्री, नेता विरोधी दल के जन विश्वास कार्यक्रम में सीमांचल क्षेत्र के युवाओं की भारी संख्या में भागीदारी होगी । युवा राजद के कार्यकर्ता काफ़ी उत्साहित हैं । कार्यक्रम में किशनगंज से कटिहार जाने के क्रम में बायसी , डगरवा , जीरोमाइल गुलाबबाग, बेलोरी , एवं रानीपत्रा में युवा राजद के जिला से लेकर पंचायत स्तर के कार्यकर्ता जीजान से जुटे हुए हैं ।
जनविश्वास यात्रा कार्यक्रम के द्वारा माननीय तेजस्वी जी आगामी तीन मार्च को गांधी मैदान में होने वाले ऐतिहासिक रैली का आमंत्रण देने आ रहे हैं । सीमांचल क्षेत्र से रैली को सफल बनाने के लिए अभी से युवाओं की टोली ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को पटना पहुँचने का आमंत्रण दे रहा है।