कुरसेला थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

कुरसेला/राजशेखर
कटिहार (सिटीहलचल न्यूज़)। कुरसेला थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार का स्वागत व स्थानांतरित हुए पुलिस पदाधिकारी का सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। विदाई सह सम्मान समारोह में कुरसेला प्रखंड के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी ने दरोगा दिनेश प्रसाद यादव, मोहन पासवान ,नन्हे दुबे, नकुल रावत, मुन्ना झा,  शिवनाथ हाजरा को कर्तव्य निष्ठा के साथ क्षेत्र में कार्य करने पर बुके तथा अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार देकर भाव स्वागत कर विदाई दी गई। 
 दरोगा डीपी यादव सम्मानपूर्वक भव्य विदाई से भावुक होकर उन्होंने कहा कि कुरसेला की जनता से मिले प्यार को कभी नहीं भूल पाएंगे। पुलिस पदाधिकारी का पदस्थापन और स्थानांतरण होना विभाग की प्रक्रिया है जो की चलता रहता है। लेकिन कुर्सेला वासियों से जो मुझे प्रेम सम्मान मिला है। मैं उसका शुक्रगुजार हूं। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद गोपाल प्रसाद यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, डॉ कमर हाशमी ,मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह उर्फ लालू ,राजद जिला महासचिव मिथिलेश यादव, राजद युवा मोर्चा जिला महासचिव अमन कुमार यादव,शाहपुर धर्मी पूर्व मुखिया बबलू सिंह, प्रीतम शाह, बिनोद पासवान, मोहम्मद हलीम जांबाज, राघवेंद्र सिंह, रोशन भारद्वाज,अमित मंडल, रणधीर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post