बनमनखी में अतिक्रमणकारियों पर फिर चला प्रशासन का पीला पंजा

पूर्णिया। शुक्रवार को एक फिर बनमनखी में  अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही किया है.इस दौरान जहां दर्जनों दुकान को हटाया गया वहीं सड़क की अतिक्रमित भूमि को भी मुक्त कर समतल किया गया.गौरतलब है कि अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास,नगर के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश एवं थाना अध्यक्ष बनमनखी राजकुमार चौधरी ने जेसीबी मशीन,ट्रेक्टर एवं लेबर के साथ अचानक अतिक्रमित भूमि खाली कराने बाबू बीर कुंवर सिंह पहुचे.जहां आधा घंटा का समय देते हुए सभी अवैध दुकानदारों को अतिक्रमित सड़क की भूमि को खाली करने का निर्देश दिया.इस बीच कुछ दुकानदार फटाफट अपना सामान समेट कर वहां से न दो ग्यारह हो गए।
लेकिन कुछ दुकानदार जमीन खाली करने का नाम हीं नही ले रहे थे.इस बीच मौके पर पहुँचे एसडीएम मो अहमद अली अंसारी एवं एसडीपीओ हुलास कुमार के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की गई.मौके पर मौजूद नगर परिषद के जेसीबी से अवैध रूप से संचालित दूकानों को बलपूर्वक तोड़ कर हटा दिया गया.ओर सड़क की जमीन को समतल कर दिया गया.एसडीएम मो अंसारी ने बताया कि किसान भवन के सामने सरकारी भूखंड खाली है जहां फुटकर दूकान लगवाने के निर्देश पूर्व में भी नगर परिषद को दिया गया था.जिसपर नगर परिषद के द्वारा पहल भी किया गया था.बाबजूद ये लोग वहां दुकान नही लगाकर सड़क को बाधित कर देते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post