सिटीहलचल न्यूज़। पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को 41 मामलों की सुनवाई की गई। मामला को समझने में केंद्र की संयोजिका सह महिला थाना अध्यक्ष ललिता कुमारी, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, रविंद्र शाह, जीनत रहमान, नारायण कुमार गुप्ता ने आहम भूमिका निभाई। मरंग थाना की एक महिला की शादी कसबा थाना क्षेत्र के युवक के साथ हुई थी।
महिला ने केंद्र को बताया कि हजूर मेरे यहां उलटी गंगा बह रही है मेरा पति मुझसे ही कर्जा मांगता है। कहता है तुम कमाकर खिलाओ। मुझे खर्चा नही देता है इसलिए मैं मायके में रहती हूँ। वही केंद्र के समक्ष लड़का इस सच्चाई को स्वीकार करता है और कहता है कि मेरी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई थी इसलिए मैं रुपया मांगा करता था lअब मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है। मैं अपनी पत्नी का भरण पोषण करूंगा। उसे किसी प्रकार की तकलीफ नहीं दूंगा। पति द्वारा विश्वास दिलाए जाने पर पत्नी केंद्र से पति के साथ खुशी-खुशी रवाना हो गई।