पूर्णिया (सिटीहलचल न्यूज़)। संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन राष्ट्रीय मंच के आह्वान पर वामदलों ने संयुक्त रूप से आक्रोश मार्च निकाला । भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय आश्रम चौक के नजदीक सीपीआई, सीपीएम और सपीआईएम के द्वारा संयुक्त रूप से आक्रोश मार्च निकाला गया । इस दौरान आक्रोश मार्च में शामिल वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के बिरोध में जमकर नारेबाजी किया । वामदल के नेताओं ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार किसान और मजदूर विरोधी सरकार है ।
सरकार के द्वारा किसान हित में अभीतक कोई काम नहीं किया जा रहा है । आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से वामदल के जयप्रकाश यादव , मुकेश यादव , पूर्व सरपंच सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष मंटू यादव, रणजीत सहनी, प्रभु शर्मा, महेश्वर सिंह, निकेश कुमार, नागेश्वर पासवान, बुचेश्वर पासवान , बालेश्वर मंडल, संजय मंडल , कैलाश मुनि , रिंकू देवी , निर्मला देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।