कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा पुलिस ने गया जिले के लूट कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है।गया जिले के विष्णुपद थाना कांड संख्या 65/24 में अपराधियों के द्वारा 5 लाख की लूट की गई राशि को कोढ़ा पुलिस ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी कर राशि बरामद करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है ।
वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया की गया जिले के विष्णु पद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति अपने घरेलू कार्य हेतु नजदीकी बैंक की शाखा से 5 लाख की राशि निकासी कर घर लौट रहे थे घर लौटने के क्रम में अपराधियों के द्वारा निकासी की गई रकम का लूट की गई।जिसको लेकर पीड़ीत के द्वारा स्थानीय थाना विष्णु पद में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया।
वही इस लूट कांड का तार कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराब गंज गांव से जुड़ी होने की कोढ़ा पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही कोढा पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए जुराब गंज गांव से सकुशल राशि की बरामदगी कर पिडीत को लौटाया गया।