11 दिनों से लापता मोहम्मद इस्माइल का शव मिला नदी में


बायसी से मनोज कुमार 
पूर्णिया। 11 दिनों से लापता मोहम्मद इस्माइल का खोज उनकी मौत पर हुई समाप्त तीन बच्चों के सर से उठ गया पिता का साया ताजा मामला बायसी थाना क्षेत्र के आस्जा मोबैया पंचायत के बरा रेहुआ गांव की है जहां मोहम्मद इस्माइल नामक युवक पिछले 11 दिन पहले घर से लापता हो गया था हालांकि उनके परिजन और स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा बायसी थाना में सनाह भी दर्ज कराया गया था उनके परिजनों द्वारा खोजबीन जारी थी और फिर अचानक आज सुबह उनकी खोजबीन उनके मौत पर समाप्त हो गई। जानकारी साझा करते हुए मृतक का पुत्र, आस्जा मोबैया पंचायत के सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित परमान नदी में मोहम्मद इस्माइल की लाश मिला वही अभी तक किसी तरह का कोई खुलासा नहीं हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि पानी में डूब कर मौत हुई है किसी का कहना है कि इसको मार कर पानी में फेंका गया है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब लोग खेत में काम करने आए थे तब मृत अवस्था में पानी में इस्माइल का शव को तैरते देखा गया फिर इसकी खबर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण को मिली जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीर उमर पड़ी जहां एक ओर मोहम्मद इस्माइल के परिजन के साथ-साथ गांव में मातम छाया है वहीं दूसरी ओर बायसी प्रशासन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजते हुए जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post