पूर्णियाँ/सरोज कुमार
जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पॉवर ग्रिड चौक पर एक भीषण सड़क हादसे में 2 युवक की मौत हो गई।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे बीआर 39 एच 4018 नंबर प्लेट वाली ब्लैक कलर की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक मरंगा थाना क्षेत्र के एनएच 31 से लगे पावर ग्रिड चौक पर सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया।
घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं हादसाइतना जबरदस्त था कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने इलाज के क्रम में पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। वही खबर लिखे जाने तक दोनो युवक की पहचान नहीं हुई है।