आग लगने से कई घर जलकर राख,लाखो का हुआ नुकसान

किशनगंज /ठाकुरगंज 
ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकपुर पंचायत के जामनीगुड़ी गांव में अहले सुबह लगी भीषण आग से लाखो रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई । इस आग में स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद सफर अली, कुर्बान रजा ,आदिर हसीबुल, सफूना खातुन, लतीफुल ,बजारु, अलाउद्दीन जुबेर, अकबर का घर जलकर राख हो गया । पीड़ितों ने बताया की आग से चार मवेशी दो बाइक सहित खाने पीने की सामग्री एवं घर में रखी नकदी ,आभूषण जलकर राख हो गए ।घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है।पीड़ित परिवार काफी गरीब है जिसके बाद स्थानीय लोगो ने मुआवजे की मांग की है ।फिलहाल आग के कारणों का पता नही चल पाया है । 
आग लगी की सूचना कुर्लीकोट थाना  अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार एवम एसएसबी 19वीं वाहिनी  बीओपी  तबलभीट्टा के जवान  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए ।वहीं दूसरी तरफ अग्नि शमन विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । इसी मौके पर एआईएमआईएम पार्टी के नेता शहनवाज उर्फ कल्लू ने कहा की पीड़ित परिवार काफी गरीब है और उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाना चाहिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post