हनुमान मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बिशनपुर में भव्य कलश यात्रा निकली

धमदाहा/बमबम यादव
पूर्णिया। धमदाहा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत तुलसी कुड़िया में आयोजित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बिशनपुर पंचायत के तुलसी कुड़िया गांव में माहौल भक्ति मय हो उठा है प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त रविवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई प्रतिष्ठाचार्य के द्वारा गगन भेदी मंत्र उच्चारण के साथ धार्मिक विधि व्यवस्था के द्वारा पूरी की जा रही है सोमवार को हनुमान जी की भव्य प्रतिमा धार्मिक विधि-विधान से प्रतिष्ठित की जाएगी बताया जाता है कि अयोध्या धाम में राम भक्त हनुमान की प्रतिमा प्रतिष्ठित की जाएगी।
वही बिशनपुर पंचायत के तुलसी कुड़ियां ग्राम वासियों के द्वारा तुलसी कुड़िया चौक के समीप भव्य हनुमान मंदिर का नव निर्माण किया गया है वही अति पिछड़ा  प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमर कुमार मंडल ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में अयोध्या धाम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन तारीख एवं मुहूर्त में ही हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित की जाएगी राजस्थान के कारीगर द्वारा हनुमान जी की आकर्षक प्रतिमा तैयार की गई है अयोध्या धाम के मुहूर्त पर धार्मिक विधि विधान से हनुमान जी की प्रतिमा प्रतिष्ठित की जाएगी आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा तुलसी कुड़िया से निकलकर गाजे बाजे  के साथ नीरपुर गोविंद थान पहुंची जहां गगन भेदी मंत्रोचारण के साथ धार्मिक विधियों पूरी करते हुए कलशो  में जल लिया गया पुनः  वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई।वही इस मौके पर भारी संख्या में राम भक्त मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post