भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णिया। जिले के सबसे बड़े शराब माफिया राजीव साह का ना सिर्फ अंतरजिला कनेक्शन है । बल्कि कुख्यात शराब माफिया का अंतर्राज्यीय कनेक्शन भी हैं । पुलिस जांच के दौरान शराब माफिया के बिरुद्ध झारखंड के बाराहाट थाना में केस दर्ज होने सहित रुपौली थाना में कांड संख्यां 159 /20 भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 142/19, 155/20, 207/20, 249/20, 16/24 एवं धमदाहा थाना में कांड संख्यां 8/24 दर्ज है । इसके अलावे कुख्यात शराब माफिया के बिरुद्ध जिले के डगरुआ एवं बायसी थाने में भी मामला दर्ज है ।
कुख्यात शराब माफिया राजीव साह धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रियंकर गांव निवासी ढोढाई साह का पुत्र है और वह वर्तमान समय में भवानीपुर थाना के धत्ताटोला एवं भवानीपुर बाजार में अपना घर बनाकर शराब के अवैध धंधे का संचालन कर रहा है । पुलिस जांच के दौरान राजीव साह के इस अवैध धंधे में उसके कई अन्य सहयोगियों के नाम भी सामने आये हैं । जिसको लेकर पुलिस के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है । कुख्यात शराब माफिया राजीव साह अपने साथ साथ अपने दो पुत्रों को भी इस अवैध धंधे में उतार चुका है । भवानीपुर पुलिस ने राजीव साह के दो पुत्र सुजीत कुमार एवं अजित कुमार के जमीन पर बने घर से बड़ी मात्रा में 12 अलग अलग ब्रांडों का अवैध शराब जप्त किया है । जिसको लेकर भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 16/24 दर्ज किया गया है । हालांकि शराब माफिया राजीव साह अपने सभी परिजनों के साथ अपने घर से फरार बना हुआ है । हालांकि धमदाहा और भवानीपुर पुलिस शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है । लेकिन सभी शराब कारोबारी फरार बने हुए हैं।
इस संबंध में धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने कहा कि शराब माफिया राजीव साह और उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है । राजीव साह के अन्य सभी सहयोगियों की पहचान का काम भी किया जा रहा है । बहुत जल्द सभी शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।