आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आएंगे प्रभु राम

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
राम मंदिर में आज होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं साथ ही वो इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान भी हैं।
सोमवार दिन दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। विग्रह की आंखों की पट्टी हटाई जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा। राम मंदिर में भगवान राम को बाल रूप में स्थापित किया गया है।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. राम मंदिर के सामने केंद्रीय शिखर और दो अन्य शिखरों के साथ-साथ खुले मंच पर 6 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी।
 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान परिसर और आगंतुकों की उच्च स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर को कठोर सुरक्षा विवरणों से ढंक दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) द्वारा तीन-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मंदिर की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) को तैनात किया गया है।अयोध्या की सीमा में कोई वाहन बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर पाएंगे। आमंत्रित अतिथि और पास निर्गत हुए मीडिया कर्मियों को ही मिलेगा प्रवेश, अयोध्या धाम में मीडिया कर्मी चार पहिया वाहन से मूवमेंट नहीं कर पाएंगे। वही आमलोगो के लिए रामलला का दर्शन वर्जित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post