कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा नगर पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 होकर टोटो सवारी गाड़ी से एक महिला गेराबारी बजार से अपने गांव जुराब गंज जा रही थी ।इसी बीच आटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिस कारण फुलडोभी मोड़ के समीप आशा देवी पति फुलचंद यादव महिला जख्मी हो गई।
वही सड़क दुघर्टना की सूचना मिलते ही मौके पर से ग्रामीणों के द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई सूचना मिलते ही उनके परिजनों के द्वारा इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति चिकित्सक ने समान्य बताया ।