कुरसेला (कटिहार) : नगर पंचायत के मध्य विद्यालय कुर्सेला बाजार के प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमारी के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय के प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का बुधवार को आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार ठाकुर ने किया। जबकि मंच संचालन कुंदन कुमार ने किया। विदाई सह सम्मान समारोह में प्रखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिका पुष्पा कुमारी को बुके, साल,आदि उपहार देकर सम्मानित किया। तथा समारोह में उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वह अपने कार्य के प्रति समर्पित रहती थी तथा बच्चों के पठन-पाठन से लेकर बच्चों के अनुशासन पर विशेष ध्यान देती थी।
और विद्यालय के कुशल संचालन के लिए शिक्षकों ने उनकी प्रशंसा की। सेवानिवृत प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमारी ने अपने 8 साल के कार्यकाल में विद्यालय के सफल संचालन, पठान-पाठन ,कुशल प्रशासक के रूप में जानी जाती थी। शिक्षकों ने उनके कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार , मुख पार्षद लवली कुमारी ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया भगत , बीपीआरओ शांतनु ठाकुर , लेखपाल संजय गौड़, प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद सिंह , चन्द्र किशोर सिंह, अजय कुमार,कुमार गौरव, उमानाथ शाह ,निधि तिवारी, सुचित्रा, जय श्री, रिंकू गुप्ता ,आदि दर्जनों शिक्षक शिक्षिका तथा ग्रामीण उपस्थित थे।